उत्तर प्रदेशगुजरातचंदौली

Chandauli News : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दहशत का पर्याय बने आपराधियो पर जनपदीय पुलिस की बड़ी कार्रवाई

चन्दौली । जनपद में दहशत का पर्याय बने बदमाशों पर चन्दौली पुलिस ने सख्त कार्रवाई छेड़ दी है। विभिन्न थानों के ग्यारह बदमाशों का आपराधिक इतिहास देखते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ निगरानी भी पुलिस ने शुरू कर दी है। क्षेत्र में उनकी आपराधिक गतिविधियों व आपराध मे सक्रियता की भी जांच कराई जा रही है। ताकि, कोई भी हिस्ट्रीशीटर नई वारदात को अंजाम न दे पाए। अपराध में लिप्त अपराधियों को देखते हुए पुलिस ने अब नये सिरे से अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है थानें के अपराधियों का रिकार्ड खंगालकर उनके खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने व गैंगस्टर आदि कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक (आप0), विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) व राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर, आशुतोष क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, राजीव सिसौदिया क्षेत्राधिकारी चकिया, कृष्ण मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी नौगढ़* के पर्यवेक्षण मे मुकेश तिवारी प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा, रमेश यादव प्रभारी निरीक्षक धीना, विजय बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय, धीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा, अतुल कुमार थानाध्यक्ष चकिया, मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष शहाबगंज, अशोक मिश्रा थानाध्यक्ष बलुआ के नेत़त्व में थाना सैयदराजा, थाना धीना, थाना मुगलसराय, थाना चकिया, थाना चकरघट्टा, थाना शहाबगंज, थाना बलुआ द्वारा थाना क्षेत्र में चोरी, लूट, डकैती, गौ-तस्करी, खनन माफिया, व भू-माफिया आदि प्रकार के अपराध करने वालो के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये कुल 11 सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी । थाना सैयदराजा
राहुल यादव पुत्र रामसहारे यादव निवासी ग्राम फेसुड़ा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
अपराध-* डकैती डालना थाना धीना , अभिषेक मौर्या उर्फ अभिमन्यु पुत्र यशवन्त मौर्या निवासी ग्राम मांगलपुर थाना धीना जनपद चन्दौली ,अपराध-* लूट कारित करना , थाना मुगलसराय*
मोती सोनकर पुत्र सोवा सोनकर निवासी सतपोखरी (सोनकर बस्ती) थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ,अपराध- चोरी करना
छोटेलाल उर्फ छोटक सोनकर पुत्र रामलाल सोनकर नि० दुलहीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
अपराध-चोरी करना, थाना चकिया , बूल्लू बिन्द पुत्र रामआधार बिन्द निवासी ग्राम छित्तमपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली ,अपराध-* खनन माफिया , थाना शहाबगंज*
मंजय राम पुत्र श्रवण राम निवासी ग्राम केराडीह थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली , अपराध- गौ-तस्करी करना ,सूरज चौहान पुत्र नखडू निवासी ग्राम केराडीह थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
अपराध-गौ-तस्करी करना ,साहब सिंह पुत्र रामआसरे चौहान निवासी ग्राम भटरौल थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
अपराध-गौ-तस्करी करना
थाना बलुआ , चन्द्रशेखर गुप्ता पुत्र लक्ष्मण गुप्ता निवासी ग्राम विसापर थाना बलुआ जनपद चन्दौली , अपराध-चोरी करना थाना चकरघट्टा , सदानन्द पुत्र शिवनायक निवासी ग्राम देवदत्तपुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली ,अपराध-भू-माफिया
रामजी यादव पुत्र जयराम यादव निवासी ग्राम मझगांई थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली , अपराध- भू-माफिया ,उपरोक्त अपराधी अपने कृत्यों से समाज में भय एवं आतंक का माहौल बनाकर आम जनता को आतंकित/भयभीत करने के साथ चोरी, लूट, डकैती, गौ-तस्करी, खनन इत्यादि कृत्यों से अपने भौतिक, आर्थिक एवं दुनियाबी लाभ के लिए धन अर्जित किया जाता है। इनके आपराधिक इतिहास को देखते हुए हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की गई है इन बदमाशों की क्षेत्र में सक्रियता पर भी पुलिस की बराबर नजर है। उनकी अन्य़ गतिविधियों आदि के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button