Varanasi : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पोस्टर जलाकर व्यापारियों ने किया विरोध, स्वदेशी अपनाने का लिया संकल्प

Shekhar pandey
वाराणसी। वाराणसी व्यापार मंडल एवं जिला उद्योग सर्व समाज महिला व्यापार मंडल द्वारा बुधवार को लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर व्यापारियों ने कहा कि अमेरिका भारतीय सैनिकों के पराक्रम से बौखला गया है, वह लगातार कभी टैरिफ तो कभी कुछ से दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।
हम व्यापारी लोग सरकार के साथ खडे है तथा सभी से अपील करते हैं कि अमेरिका की गीदड़ भभकीयों के सामने डरना नही है। विदेशी सामानों का विरोध कर स्वदेशी समान का प्रयोग करें ताकि हमारे देश का पैसा देश के अंदर ही रहे जिससे लोगों का मनोबल भी बढ़ेगा और देश भी मजबूत होगा।
इस मौके पर पोस्टर जलाकर सैकड़ो व्यापारियों और महिलाओं ने संकल्प लिया कि हम स्वदेशी सम्मान खरीदेंगे और स्वदेशी सामान बेचेंगे। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से अजीत सिंह बग्गा, कविंद्र जायसवाल, मनीष गुप्ता, संजय निरंकारी, शाहिद कुरेशी, प्रभाकर सिंह, मिथिलेश, उमा बानो, खुर्शीदा बानो, सोनी खान अनुभव, शरद, महेश चौरसिया, रामबाबू, दीप्तिमान, विकास सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और व्यापारी उपस्थित रहे।