उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : श्री अग्रसेन महिला समिति द्वारा तीजोत्सव का भव्य आयोजन, कजरी-नृत्य नाटिकाओं ने मोहा मन

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी। श्री काशी अग्रवाल समाज के समाज सेवा विभाग के अंतर्गत श्री अग्रसेन महिला समिति की ओर से तीजोत्सव का भव्य आयोजन बुधवार को श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में किया गया। तीज पर्व पारण के पश्चात अग्रसेन महिला समिति की महिलाएं सोलह श्रृंगार के साथ काशी की संस्कृतियों से जुड़े कजरी, गीत संगीत के साथ भगवान शंकर और कृष्ण के वेश में भक्ति की शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। सुनीता अग्रवाल नें प्राचीन संस्कृत श्लोकों से भक्ति की धारा बहाया। एकता अग्रवाल ग्रुप नें शिव पार्वती स्तुति आधारित नृत्य नाटिका में तीज संस्कृति की महिमा दिखाया तो वही अर्पिता, आयुषी व मास्टर विहान नें कृष्ण जन्माष्टमी नृत्य नाटिका से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। पूजा, उषा अग्रवाल ग्रुप के राजस्थानी समूह नृत्य पर खूब तालियां बजी। शालिनी के गेम में मस्ती का मेल दिखा।

पारुल अग्रवाल ग्रुप नें काशी की कजरी लोक परम्परा को जीवंत किया। भव्या के गणेश वंदना एवं रितिशा अग्रवाल के नृत्य पर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के अंत मे तीज क्वीन चुनी गई। रंजना अग्रवाल नें तीज क्वीन विजेता को ताज़ पहनाकर सम्मानित किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल एवं प्रधानमंत्री डॉ रचना अग्रवाल नें भगवान गणेश जी की आराधना एवं माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया। कार्यक्रम में स्वागत अध्यक्ष शशिबाला साह, संचालन शालिनी अग्रवाल धन्यवाद ज्ञापन अर्चना अग्रवाल संयोजन मालिनी चौधरी, रीता प्रकाश, उषा अग्रवाल एवं प्रियंका अग्रवाल नें किया। इस अवसर पर मंत्री बृजकमल दास अग्रवाल नें समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपसभापति दीपक अग्रवाल, मंत्री समाज राजकिशोर चंद्र अग्रवाल, सलिल अग्रवाल, आमोद अग्रवाल सहित समाज के पारिवारिक जन उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button