उत्तर प्रदेशवाराणसी
शहीद उधम सिंह की जयंती पर दी गई 32 फायर की सलामी

वाराणसी । शहीद उधम सिंह की जयंती के अवसर पर मंगलवार को गिरजाघर चौराहा स्थित प्रतिमा पर सर्वधर्म सभा हुई। सभा के दौरान पुलिस के जवानों ने बंदूक से 32 फायर कर सलामी दी।

शहीद उधम सिंह की प्रतिमा के समक्ष बड़ी संख्या में काशीवासी उपस्थित रहे । पुलिस बैंड की धुन पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया।

इस दौरान वेदपाठ, कुरान की आयतें, बाइबिल पाठ के साथ ही गुरुद्वारा गुरुबाग व नीचीबाग से आये रागी जत्थे ने गुरु ग्रंथ साहिब की वाणी का पाठ किया।

सर्वदलीय सभा भी हुई।अतिथियों का स्वागत उधम सिंह ट्रस्ट के चेयरमैन उदय नारायण सिंह ने किया। इस मौके पर राम बाबू, डॉ. सत्यदेव सिंह, विजय नारायण सिंह, बीके सिंह, हौसला प्रसाद सिंह, रकम सिंह, अंकित सिंह, भाई रंजीत सिंह, अजीत सिंह, नरेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।