Varanàsi : थाना लंका पुलिस ने दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 5 मोटरसाइकिलें और मास्टर चाबियां बरामद

वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस ने वाहन चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 27 दिसंबर 2024 को दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 5 चोरी की मोटरसाइकिलें और 5 मास्टर चाबियां बरामद की गईं। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक युवक विवेक कुमार चौबे (20) और दूसरा बाल अपचारी शामिल है।
गिरफ्तारी का विवरण
मुखबिर की सूचना पर थाना लंका पुलिस टीम ने मारुति नगर मार्ग, बबुराही के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पूछताछ में युवकों ने बीएचयू और ट्रॉमा सेंटर से गाड़ियां चुराने की बात कबूल की। मास्टर चाबियों का उपयोग कर वे मोटरसाइकिल चुराते थे और चलताऊ ग्राहकों को बेच देते थे।
बरामदगी
- सुपर स्प्लेंडर (UP65CW6212)
- सुपर स्प्लेंडर (UP65DN0620)
- टीवीएस अपाचे ग्रे रंग (UP65BP1497)
- टीवीएस अपाचे नीला रंग (PB39Z6785)
- हीरो पैशन प्रो नीला-काला रंग (OR02BG7277)
- 5 मास्टर चाबियां
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
- विवेक कुमार चौबे पुत्र उदय कुमार चौबे, निवासी कर्महरी, थाना मोहनिया, जिला भभुआ, बिहार (वर्तमान पता: सुसुवाही, थाना चितईपुर, वाराणसी)।
- एक नाबालिग बाल अपचारी।
पंजीकृत मुकदमे
अभियुक्तों के खिलाफ थाना लंका में कई मुकदमे दर्ज हैं:
- मु.अ.सं. 433/2024
- मु.अ.सं. 480/2024
- मु.अ.सं. 515/2024
- मु.अ.सं. 525/2024
गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र के नेतृत्व में थाना लंका पुलिस ने यह कार्रवाई की। टीम में उपनिरीक्षक अपराजित चौहान, अभय गुप्ता, शिवाकांत शर्मा, सिद्धांत कुमार राय, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार यादव, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, सूरज कुमार सिंह, अमित कुमार शुक्ला, कृष्णकांत पांडे, और पवन कुमार शामिल थे।
पुलिस की अपील
जनता से अपील है कि अपने वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।