Chandauli : चकरघट्टा पुलिस टिम ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
चन्दौली, निष्पक्ष काशी ।चकरघट्टा पुलिस टिम ने एक वारण्टी अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष किया पेश । बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी नौगढ आशुतोष के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद मय हमराह द्वारा मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्टेट चकिया चन्दौली द्वारा जारी वारण्ट सम्बन्धित धारा 3/5ए/5बी/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली से सम्बन्धित वारण्टी अशोक पुत्र रामसखी निवासी ग्राम जनकपुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली उम्र करीब 37 वर्ष को उसके घर से दिनांक 27.मई को समय सुबह 05.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टिम
चकरघट्टा थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद उ0नि0 बीरेन्द्र कुमार हे0का0 अभिषेक पाल शामिल रहे ।