गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल: कांग्रेसजनों ने मुस्लिम कन्या के विवाह में उठाया बारातियों का खर्च

Shekhar Pandey
वाराणसी। दिनांक 16 अपैल, कांग्रेस पार्टी के वाराणसी जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को रोहनिया स्थित मां सरस्वती पीजी कॉलेज परिसर में कांग्रेस जनो ने एक मुस्लिम कन्या की विवाह हेतु आये करीब दो सौ बारातियों का भोजन आदि का खर्च उठाते हुए गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश करते मोहब्बत का पैगाम दिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल ने बताया कि मेरी मुहबोली बहन आदिबा बानो की बारात कछवा क्षेत्र से आयी थी, बारातियों की खातिरदारी का सभी खर्चा भाई होने के नाते मैने उठातें हुए अपने नेता राहुल गाँधी के संदेश को समाज में नफरत मिटाकर मोहब्बत का पैगाम देने का कार्य किया गया है। वाराणसी के सभी कांग्रेस जनों द्वारा बारात मे आये सैकड़ों बरातियों का भव्य स्वागत सत्कार किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, राम प्रकाश ओझा, मनीष मोरालिया, रोहित दूबे, परवेज आलम सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।