Varanàsi : राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत वाराणसी में एडवोकेसी कार्यशाला का आयोजन

वाराणसी, 28 फरवरी 2025। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत “सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा तक: HIV Negative ‘At-risk Clients'” विषय पर एक एडवोकेसी मीटिंग/कार्यशाला का आयोजन एस.एस.पी.जी. मण्डलीय जिला चिकित्सालय, वाराणसी के मीटिंग हॉल में सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र (SSK) विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मण्डलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. S.P. सिंह ने किया, जबकि सह जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अमित सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता SSK प्रभारी/नोडल अधिकारी श्री मुकुंद जी श्रीवास्तव ने की।
इस कार्यशाला में डॉ. सुभाष सिंह पटेल, डॉ. नंद किशोर, दिशा क्लस्टर, समाज कल्याण विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी के प्रतिनिधि, एवं एस.एस.पी.जी. अस्पताल के विभिन्न विभागों के सदस्यों ने भाग लिया।
इसके अलावा, बीएचयू एआरटी सेंटर, बीएचयू सुरक्षा क्लीनिक, आईसीटीसी बीएचयू, जिला महिला चिकित्सालय (DSRC), पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय (OST, ICTC, वन-स्टॉप सेंटर), विभिन्न चिकित्सक एवं TI कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में SSK टीम के संजय सिंह, LT मनीषा राय, काउंसलर बच्चालाल यादव, काउंसलर राकेश कुमार, SSK मैनेजर मनीष सोनकर, STI काउंसलर विशाल कुमार शास्त्री, SSK ORW किशन पाल सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा।