उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : ताला काटकर चोरी करने वालों को सिगरा पुलिस टिम ने किया गिरफ्तार , पत्रकार वार्ता में हुआ खुलासा

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी । सिगरा पुलिस टिम ने पीएनबी मेट लाइफ इन्सोरेन्स में ताला काटकर चोरी करने वाले अभियुक्तगणों को पांच लाख बासठ हजार एक सौ रुपये) व स्वीफ्ट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल किया हैं। मंगलवार को अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कार्यालय चेतगंज में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया गया कि पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा धारा 305a,331 (4) बीएनएसएस बढोत्तरी धारा 317(2) बी.एन.एस.एस थाना सिगरा से सम्बन्धित अभियुक्तगण राजन मिश्रा पुत्र फूलचन्द्र मिश्रा निवासी दनियालपुर पो) शिवपुर थाना शिवपुर वाराणसी उम्र 43 वर्ष , आकाश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी K-66/75 कबीर चौरा हास्पिटल थाना कोतवाली वाराणसी उम्र-25 वर्ष को पिसौर पुल वरुणा नदी थाना शिवपुर वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि वादी द्वारा बताया गया है कि शनिवार दिनांक 26.04.25 सायं लगभग 7.30PM में ब्रान्च का शटर बन्द करके तथा दो ताला लगाकर कार्यालय बंद किया गया था दिनांक 28.04.2025 को प्रातः 9.05 AM के लगभग खोलने के लिए आया तो पाया कि दोनो ताला गायब है अन्दर जाकर देखा तो पाया कि front Desk Glass टुटा हुआ है तथा Cash Vault जिसमें अनुमानित 627616/-रुपये (छ लाख सत्ताइस हजार छः सौ सोलह रुपये) थे। कैश व कैमरा का DVR तथा दोनो लाक गायब थे। ब्रान्च के अन्दर सभी तरफ काँच फैला था Web Cam फेंका था। उक्त के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछतांछ के दौरान अभियुक्तगण बता रहे है कि हम लोग मिलकर शटर का ताला कटर से काटकर तथा कांच का गेट तोड़कर तिजोरी व कैमरे का डीवीआर चुरा ले गये थे तिजोरी में जो पैसा था उसे हम दोनो आपस में बांट लिये थे तथा तिजोरी, कैमरे का डीवीआर व कटर हम लोगो द्वारा वरुणा नदी में फेंक दिया गया था हमसे गलती हो गयी है हमे मांफ कर दीजिए। पुलिस ने अभियुक्त राजन मिश्रा के कब्जे से दो लाख छियालिस हजार रुपये (246000/- रुपये) बरामद किया और आकाश कुमार से—- तीन लाख सोलह हजार एक सौ रुपये (316100/-रुपये) बरामद किया हैं। गिरफ्तार व सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार मिश्रा उ0नि0 पुष्कर दूबे चौ०प्र० रोडवेज का० विरेन्द्र यादव का0 नीरज कुमार मौर्या ,का0 अखिलेश कुमार गिरी का0 चिन्ताहरण तिवारी का0 मृत्युन्जय सिंह ,का0 अश्वनी सिंह शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button