Varanasi News: गर्मी अपना विकराल रूप दिखाने में लगी ,जिले में सात लोगो ने तोड़ा दम ,बिजली का आवाजाही शुरू ,जनता परेशान

वाराणसी । उतर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी और लू से जनता बेहाल हो चुकी हैं।उधर प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या ने जनता को दोहरी मार झेलने पर मजबूर कर दिया हैं भीषण गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखा रही है। गर्मी को लेकर बुधवार को जिले में सात लोगों की मौत हो गई । डॉक्टरों ने प्राथमिक तौर पर आशंका जताई है कि इन सबकी मौत लू लगने और हार्ट अटैक के कारण हुई है। मरने वालों में ज्यादातर किसी काम से बाहर निकले थे और चलते-चलते अचानक गिर पड़े। उनको स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान 47.4 और न्यूनतम 29.30 डिग्री सेल्सियस रहा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के फिजीशियन डा. मनीष यादव के अनुसार गर्मी की तपिश बढ़ने से सांस, कैंसर, हृदय व गुर्दा रोगियों को अधिक दिक्कत होती है।पानी कम पीने से शरीर का तापमान बढ़ जाता है। जब तापमान 105 डिग्री पहुंच जाता है, तो दिमाग की कार्यक्षमता कम हो जाती है। इस दौरान व्यक्ति को चक्कर आ सकता है या वो बेहोश भी हो सकता है। ऐसे में तुरंत ठंडे पानी से शरीर पोंछने के अलावा पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन भी करना चाहिए।
इसी क्रम में कैंट स्टेशन के सामने पिलर संख्या 40 के पास 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति गिरा मिला। स्थानीय लोग उन्हें मंडलीय चिकित्सालय ले गए जहां डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया और इसका कारण लू को बताया। चांदपुर चौराहे के समीप लोहता मार्ग पर 36 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव आटो में मिला। उसने सफेद रंग की बनियान और पतलून पहनी थी मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा निवासी 52 वर्षीय शरीफ सिंह घर से सामान लेने निकले थे। वो कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे कि अचानक गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उनको अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वही दूसरी ओर बिहार के रोहतास के गांव सकला बाजार निवासी 52 वर्षीय कृष्ण प्रसाद शिवपुर के पिसौर गांव में एक बीयर की दुकान पर सेल्समैन का काम करते थे। रात करीब साढ़े आठ बजे वह अचानक गिर पड़े। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ के समीप 60 वर्षीय बुजुर्ग दोपहर तीन बजे सड़क पर पैदल चलते-चलते एकाएक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। उनकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र के एढ़े में रिंग रोड के बगल में कामता नगर कालोनी के पास एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।मौके पर पुलिस कर्मियों ने उसे अस्पताल ले गए वहा डाक्टरों ने उसे मृत्यू घोषित कर दिया ।
शिवपुर के लक्ष्मणपुर क्षेत्र में बुधवार की शाम करीब चार बजे एक राहगीर अचानक सड़क पर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंची शिवपुर पुलिस ने उसे पंडित दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान गाजीपुर के गहमर निवासी सुग्रीव सिंह (36) के रूप में हुई। वो शाम चार बजे पैदल ही लक्ष्मणपुर कालोनी की तरफ जा रहे थे, तभी सड़क पर गिर पड़े। आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई। उनके परिजन को सूचना दे दी गई है। आज जिले में जितने शव मिले हैं पुलिस ने सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।