दो चीनी नागरिक गिरफ्तार , पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

सिद्धार्थ नगर । मोहना पुलिस और एसएसबी 66 वाहिनी की टीम ने गस्त के दौरान बार्डर क्षेत्र के बभनी तिराहे के समीप से नेपाल से भारत में घुसपैठ करते हुए दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। टीम ने इनके कब्जे से नेपाल का पासपोर्ट और वीजा सहित अन्य दस्तावेज बरामद किया हैं। पुलिस ने विदेशी न अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार दोनो चीनी नागरिक पुरुष ने अपना नाम झोऊ और महिला ने युआन युहान में बताया है। बता दे कि नदी के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे। उनके पास दो चीनी पासपोर्ट, नेपाल का न वीजा और टूरिस्ट वीजा, दो मोबाइल फोन, नेपाल के दो सिम कार्ड, चीन के दो सिम कार्ड, दो छोटे बैग में भिन्न- वभिन्न प्रकार के नौ कार्ड मिले हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई ।