UP News: सिपाही ने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर किया आत्महत्या

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही कुलदीप ने बुधवार को सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । मामला ग्रेनो वेस्ट की मेफेयर रेजिडेंसी सोसाइटी के फ्लैट की है। मृतक सिपाही मूलरूप से जालौन का निवासी है। बता दे की ललितपुर में तैनात सिपाही कुलदीप मंगलवार को ग्रेनो वेस्ट स्थित मेफेयर रेजिडेंसी सोसाइटी पहुंचा था। सोसाइटी में मूलरूप से औरेया निवासी महिला मित्र छोटी बहन के साथ रहती है। पुलिस जांच में पता चला कि हाल ही में सिपाही की किसी अन्य युवती से शादी तय हो गई थी। शादी तय होने के बाद वह पहली बार महिला मित्र से मिलने आया था। शादी को लेकर दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। बुधवार सुबह कुलदीप ने खुद को कमरे में बंद कर सर्विस पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुंची बिसरख कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ।