UP News: फ्लैटो में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा , चोरी के माल के साथ चार बदमाश गिरफ्तार

अलीगढ़ । महानगर के थाना क्वार्सी क्षेत्र में पुलिस ने दो फ्लैटों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशो के कब्जे से लाखों के जेवरात व 14 हजार रुपये बरामद किया हैं। मिली खबर के अनुसार जनकपुरी में शिवालय अपार्टमेंट के पहली घटना 16 मार्च को फ्लैट नंबर 306 निवासी डॉ. अंकुर अग्रवाल के यहां हुई थी। वह अपने ड्यूटी पर गए थे। इसी बीच गिरोह ने उनके घर के ताले चटकाए। घर में रखे एक लाख रुपये की नकदी व एक लाख के जेवर ले गए थे। तीन दिन बाद 19 मार्च को दुर्गाबाड़ी स्थित ए विटेंज अपार्टमेंट में रोहित माहेश्वरी के फ्लैट में चोरी हुई थी। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने सुराग खंगाले। जिसमें स्कूटी व कार संदिग्ध नजर आई। इस आधार पर पुलिस ने शकील उर्फ मुल्ला जी व राजेंद्र उर्फ राजू निवासी कोटला सादात मस्जिद के पास थाना कोतवाली शहर, हापुड़, शाहेब आलम निवासी बनी सराय थाना शहर कोतवाली, मेरठ, इरशाद निवासी गली नंबर तीन डबाई नगर थाना नौचंदी, मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने
आरोपियों के कब्जे से एक ईको कार, सब्बल, जेवरात व नकदी बरामद किया है। इनमें दो लोग स्कूटी व अन्य कार में रेकी करते थे। जो फ्लैट बंद मिलता, उसमें दो लोग स्कूटी से घुस जाते और सब्बल से ताला तोड़कर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।