उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli : कन्दवा पुलिस को मिली कामयाबी , हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के साथ चार लोगो को किया गिरफ्तार


चन्दौली । पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर,विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कन्दवा हरिनारायण पटेल व सर्विलांट/स्वाट टीम की मदद से रात्रि में बरहनी पुलिस चेकिंग पोस्ट से 02 लक्जरी वाहनों से कुल 534 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (मात्रा 400.5 लीटर) बरामद करते हुए 04 शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया । बताया जाता है कि दिनांक 13.11.2024 की रात्रि थाना प्रभारी निरीक्षक कन्दवा हरिनारायण पटेल मय हमराह हे0का0 दिलीप राम व उ0नि० रविकांत चौहान चौकी प्रभारी रामपुर व हे0 का0 देवेंद्र सिंह व का० लक्ष्मण कुमार द्वारा बरहनी बैरियर पर संदिग्ध वाहन / व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि 02 चार पहिया वाहन जो जमानियां की तरफ से आ रही है। जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब लदी है। जो चन्दौली के रास्ते बिहार जाने वाली है। इस सूचना पर बरहनी बैरियर पर थाना कन्दवा व जनपदीय सर्विलांट/स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रुप से बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग प्रारम्भ की गई। कुछ देर बाद जमानियां की तरफ से दो सफेद कलर की कार तेजी से आते हुए दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों कारो को रुकने का इशारा किया गया तथा बैरियर की सहायता से उक्त दोनों कारो को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। दोनों कारो में चालक सहित दो-दो लोग मौजूद है।
उपरोक्त दोनो वाहनों को चेकिंग करने पर वाहनों से कुल 534 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (जिसकी कुल मात्रा लगभग 400.5 लीटर) बरामद की गयी।
बताते हैं कि टाटा सफारी स्ट्रोम की चेकिंग किया गया तो सफारी पर वाहन संख्या (BR01PF3753) लगा है जिसका गेट व डिग्गी पीछे से खोलवाकर चेकिंग किया गया तो उसमें कार्टून से ढके अंग्रेजी शराब की बोतले भरी पड़ी मिली जिसे निकाल कर चेक किया गया तो कुल 300 बोतल अंग्रेजी शराब (जिसमें रॉयल स्टैग की 250 बोतल प्रत्येक में 750ML मात्रा 187.5 लीटर तथा ब्लेन्डर की 12 बोतल प्रत्येक 750 MLमात्रा 9.0 लीटर तथा रेड लेबल की 38 बोतल प्रत्येक 750ML मात्रा 28.5 लीटर) पाया गया वाहन उपरोक्त की चेकिंग करने पर वाहन में भिन्न रजिस्ट्रेशन नम्बर के अन्य 01 और नम्बर प्लेट प्राप्त हुए जिसका नंबर UP78FR8101 मिला जिसके बारे में चालक उपरोक्त से पूछने पर बताया कि साहब यह नम्बर प्लेट फर्जी है। हम लोग बिहार में बिहार का नम्बर तथा उ0प्र0 में उत्तर प्रदेश का नम्बर गाड़ी पर लगाकर पुलिस को चकमा देते रहते है। तथा वही दूसरी ओर क्रेटा कार की चेकिंग किया गया तो क्रेटा पर वाहन संख्या BR07AE0353 लगा है जिसका गेट व डिग्गी पीछे से खोलवाकर चेकिंग किया गया तो उसमें कार्टून से ढके अंग्रेजी शराब की बोतले भरी पड़ी मिली जिसे निकाल कर चेक किया गया तो कुल 234 बोतल अंग्रेजी शराब (जिसमें रॉयल स्टैग की 73 बोतल प्रत्येक में 750ML मात्रा 54.75 लीटर तथा ब्लेन्डर की 60 बोतल प्रत्येक 750 ML मात्रा 45 लीटर तथा रेड लेबल की 40 बोतल प्रत्येक में 750ML मात्रा 30 लीटर तथा बलेन्टाइन्स की 54 बोतल प्रत्येक 750ML मात्रा 40.5 लीटर तथा चिवास रीगल 7 बोतल प्रत्येक 750 ML मात्रा 5.25 लीटर) बरामद हुआ ।
जांच एवं पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि दो वाहनों में से एक वाहन संख्या- DL10CT4102 (क्रेटा) को दिल्ली से चोरी किए है तथा नम्बर प्लेट बदल कर हरियाणा से शराब खरीदकर उक्त वाहन से बिहार में शराब विक्रय कर लाभ अर्जित करते है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/317(2) बी0एन0एस0 व 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण, निरंजन कुमार पासवान पुत्र राजाराम पासवान उम्र 24 वर्ष नि0 ग्राम चिन्दुवारा थाना थरथरी जिला नालंदा बिहार
अरविन्द पासवान पुत्र सुग्रीव पासवान उम्र 22 वर्ष नि0 ग्राम चिन्दुवारा थाना थरथरी जिला नालंदा बिहार शनि कुमार पुत्र लाला प्रसाद उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कंकणबाग कुम्भार टोली थाना कंकणबाग जिला पटना बिहार ,दीपक कुमार पुत्र विष्णु प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कंकणबाग कुम्भार टोली थाना कंकणबाग जिला पटना बिहार है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्र0नि0 हरिनारायण पटेल थाना कन्दवा जनपद चन्दौली ,स्वाट टीम प्रभारी/सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 आशीष मिश्रा जनपद चन्दौली
उ0नि0 रविकान्त चौहान चौकी प्रभारी रामपुर थाना कन्दवा जनपद चन्दौली हे0का0 देवेन्द्र सिंह चौकी रामपुर थाना कन्दवा जनपद चन्दौली का0 लक्ष्मण प्रसाद चौकी रामपुर थाना कन्दवा जनपद चन्दौली हे0का0 दिलीप राम थाना कन्दवा जनपद चन्दौली हे0का0 राणाप्रताप सिंह सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली
8.हे0का0 विजेन्द्र सिंह सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली
9.हे0का0 आनन्द सिंह सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली .का0 नीरज मिश्रा सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली का0 अजीत सिंह सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली का0 गणेश तिवारी सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली का0 संदीप कुमार सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली
का0 मनोज यादव सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली शामिल रहे ।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button