Varanasi: “एक शाम शहीदों के नाम” काव्य गोष्ठी में गूंजे वीर रस और देशभक्ति के स्वर

Shekhar pandey
वाराणसी। चंद्रा साहित्य परिषद (ट्रस्ट) द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इंदिरा नगर, चितईपुर स्थित कार्यालय पर “एक शाम शहीदों के नाम” काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। गोष्ठी मे पूर्वांचल के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकारों ने वीर रस मे देशभक्ति के गीत, गजलों से काव्य संध्या को शहीदों के बलिदानी यादों को तथा अंग्रेजो द्वारा किए गए अत्याचार व यातनाओं को एक अविष्मरणीय भव्यता प्रदान कियाI शुभारंभ श्रीमती मधुलिका राय ‘मधु’ द्वारा सरस्वती वंदना के पश्चात गीत एवं गज़लों के बादशाह, संस्था के संरक्षक डॉ महेंद्र नाथ तिवारी ‘अलंकार’, सांस्कृतिक महासचिव प्रसिद्ध संचालक नाथ सोनंचली, नव गीतकार परमहंस तिवारी ‘परम’, व्यंगकार दीपक ‘दबंग’, प्रीत के गीत डॉ छोटे लाल सिंह ‘मनमीत’ आदि कवियों ने संस्था की संस्थापक स्मृति शेष चंद्रावती नरेश, वीर शहीदों एवं माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कियाI संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि इंजी0 राम नरेश ‘नरेश’ के गीत “मेरे लहू का असर देख लेना, फतह की ही होगी खबर देख लेना” तथा भारत माता की जय, वंदे मातरम् गीतों से रचनाकारों ने गोष्ठी मे जान डाल दी।
तत्पश्चात गिरीश पांडेय ‘काशिकेय’, अतुल श्रीवास्तव ‘अतुल’, डॉ मनमीत, डॉ अलंकार, सुप्रसिद्ध गजलकारा माधुरी मिश्रा और मधुलिका राय ने वीर रस की कविताओं से काव्य गोष्ठी को शिखर तक पहुंचा दिया। सभी कवियों, कवयत्रियों एव पत्रकारों को चंद्रा साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि इंजी0 राम नरेश ‘नरेश’ द्वारा माल्यार्पण, अंग वस्त्रम, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। वरिष्ठ पत्रकार डॉ कैलाश सिंह विकास, आनंद कुमार सिंह अन्ना, देवेंद्र श्रीवास्तव, पत्रकार योगेंद्र कुमार तथा कवियों में आलोक ‘बेताब’, अखलाक खान ‘भारतीय’ तथा अशोक प्रियदर्शी की गरिमामयी उपस्थिति से काव्य गोष्ठी सफलतम सीढ़ी तक पहुँच गई।
काव्य निशा को और ऊंचाई देने में डॉ कैलाश सिंह विकास, आंनद सिंह अन्ना, देवेंद्र श्रीवास्तव की भूमिका से समाचार दर्पण का नया तेवर देखने को मिलाI मधुर जलपान के साथ ही स्मृति शेष चंद्रावती नरेश का शिक्षा और साहित्य के प्रति समर्पण को याद करते हुए, इंजी0 राम नरेश ‘नरेश’ द्वारा कवियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डॉ कैलाश सिंह विकास और श्रीमती मधुलिका राय का संस्था द्वारा केक काट कर उनके जन्म दिवस को हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। चंद्रा साहित्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी0 राम नरेश ‘नरेश’ ने अपने संक्षिप्त स्वागत संबोधन के साथ सभी विद्वतजनों को इस लघु काव्य गोष्ठी में आने के लिए बधाई दी तथा अगले कार्यक्रमों में इसी तरह सहयोगात्मक भाव से जुड़े रहने का आग्रह किया संचालन सोनान्चली एवं अध्यक्षता अशोक प्रियदर्शी मौर्य एवं पत्रकार डॉ कैलाश सिंह विकास के धन्यवाद ज्ञापन से गोष्ठी का समापन हुआI