उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli News: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर खुलकर कसा तंज , विकास कार्यों को लेकर लगाए कई आरोप

चंदौली । महेंद्र टेक्टिकल कॉलेज के मैदान में इंडी गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के समर्थन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर तंज कसा और विकास कार्यों को लेकर कई आरोप भी लगाए । इनमें अग्निवीर और पेपर लीक का मामला भी शामिल है। इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि देश में फौजी की नौकरी इन्होंने 4 साल का कर दिया। आने वाले समय में अगर उनकी सरकार बनी तो खाकी वर्दी भी 3 साल की होगी। अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के जेब में रखे पैसे बीजेपी ने निकाल लिए और बात करते हैं किसानों की आय दोगुनी करने की।परीक्षा के कई पेपर लीक कर दिए जा रहे हैं।

Advertisements

इसका दर्द आज तक युवा वर्ग झेल रहा है। सात लाख युवाओं को गहरा सदमा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि पारले-जी बिस्किट का पैकेट पहले कितना बड़ा होता था, लेकिन महंगाई इतनी बड़ी की बिस्किट कम हो गई। अगर अगली बार उनकी सरकार बनी तो पैकेट के नाम पर केवल एक बिस्किट ही मिलेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान समय में समुद्र मंथन की तरह संविधान मंथन हो रहा है। पिछले चुनाव में इन्होंने हाथों पर स्याही लगाकर घपला किया था इस बार बूथ लूटने की तैयारी है। उन्होंने वैक्सीन को लेकर भी सपा मुखिया ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चंदौली पहुंचते ही डबल इंजन के सरकार का धुआं निकल जाता है पश्चिम से जो हवा चली है वह अब पूर्वांचल पहुंच गई हैं जिसको भांप कर दिल्ली वाले नेताजी मंच पर कांपने लगे और अपने ही दिए गए भाषण भूलने लगे ।

मंच पर सपा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी विराजमान रहे सभी ने सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के समर्थन में वोटो की अपील की । मंच पर प्रमुख रूप से कांग्रेस के राजेशपति त्रिपाठी, सपा नेता ओमप्रकाश सिंह, सपा नेता सुरेंद्र पटेल, मनोज सिंह डब्लू, चंद्र शेखर सिंह, सत्यनारायण राजभर आदि रहे।अखिलेश की जनसभा के दौरान लगभग 50 कार्यकर्ताओं ने मीडिया के स्थान पर भी कब्जा कर लिया था। अपने नेता से मिलने को लेकर कार्यकर्ताओं ने खूब उछल-कूद की। इस दौरान हो-हल्ला भी मच गया। मीडिया के लिए बने मंच पर भी कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर लिया था। मीडियाकर्मियों ने खड़े होकर जनसभा को कवरेज किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button