Varanasi : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त को महिला थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, के निर्देशन पुलिस अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक महिला थाना के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर धारा- 69/74/351(2)/127 (2)/61(2) (ख) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मिर्जा गालिब उर्फ इसरार अहमद पुत्र इश्तेयाक अहमद निवासी ए 39/377 सरैयां मुस्लिमपुरा विशेश्वरगंज थाना जैतपुरा वाराणसी को शनिवार 05.जुलाई को कोनिया हनुमान मंदिर के पास आदमपुर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-उ.नि. जय प्रकाश विश्वकर्मा महिला थाना का. रितेश कुमार का. अजय कुमार गोंड शामिल रहे ।