उत्तर प्रदेशगाज़ीपुर
Ghazipur News: गाजीपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने पारसनाथ राय को प्रत्याशी घोषित किया

गाजीपुर । लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशियों की नई लिस्ट पारसनाथ राय को टिकट मिला है, जो जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के करीबी हैं। हैरानी की बात तो यह है कि अभी तक वो खुद कन्फर्म नहीं हैं कि उन्हें ही पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है। सिखड़ी निवासी पारसनाथ राय शुरू से ही संघ से जुडे हैं। वे संघ के संघ सेवक रहे, विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री और इस समय संपर्क प्रमुख के पद पर हैं। पिछले वर्ष अप्रैल में जंगीपुर क्रय विक्रय संघ के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़े थे। इस चुनाव में वे निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। हर वर्ष 25 दिसंबर को मनोज सिन्हा इनके विद्यालय आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाते हैं।