Varanasi : हत्या के मामले में आरोपी अभियुक्ता को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shekhar pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी । हत्या के मामले में आरोप में वांछित अभियुक्ता को रामनगर पुलिस टिम ने गोलाघाट से गिरफ्तार किया । बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के कुशल नेतृत्व में रामनगर पुलिस टिम ने मुखबिर की सूचना पर धारा – 103(1)/352/351 (2) बी0एन0एस० से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता को बुधवार 04.जून को गोलाघाट रामनगर के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्र०नि०रामनगर राजू सिंह उ0नि0 कौशलेन्द्र बहादुर सिंह म० उ०नि० सुजाता चटर्जी हे0का0 शिवसमुझ यादव म0का0 सरोजनी यादव शामिल रहे ।