Varanàsi News : चोरी लूट की बढ़ रही लगातार घटनाओं के बाद पुलिस ने किया नेक पहल, लाउडस्पीकर से जनता को किया जागरूक

वाराणसी शिवपुर । वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस कमिश्नर के द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवम अपराधियों तथा लूट छीनैती चोरी जैसी अनवरत घटनाओं के रोकथाम लगाने आदेश के बाद शिवपुर थाने के चौकी प्रभारी तरना मनोज कुमार राजपूत ने अपने पूरे चौकी क्षेत्र में माइक से एलाऊसमेंट करवाते हुए क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि चौकी क्षेत्र में हो रही लूट ,चोरी, छीनैती,की घटनाओं के रोकथाम के लिए क्षेत्रीय सम्मानित जनता अगर कही पर कोई मामले दिखाई देते है तो तत्काल डायल 112 थाना प्रभारी निरीक्षक शिवपुर उदयवीर सिंह के CUG नंबर 09454404399, व चौकी प्रभारी तरना मनोज कुमार राजपूत के मोबाइल नंबर 7607057856 एवम हेडकांस्टेबल बलराम वर्मा के मोबाइल नंबर 8318116602 पर मामले की सूचना दे व जब भी आप अपना घर बंद कर आवश्यकता पड़ने पर आप अपना घर बंद कर किसी कार्य से बाहर जा रहे है तो आप अपने किसी परिचित परिवार के सदस्य और रिश्तेदार पड़ोसी या किसी गार्ड को सूचनार्थ अपने मकान में निवास करने हेतु रखकर जाए अगर कोई भी व्यक्ति को आप अपने घर की निगरानी हेतु नही रख पाते है तो क्षेत्रीय जनता पुलिस को जरिए मोबाइल अथवा बताकर तब घर छोड़कर जाए,इतना ही नहीं शिवपुर क्षेत्र में निवास करने वाले सम्मानित जनताओ से यह भी अपील किए की आप मकान बनवाने के बाद कैमरा अवश्य लगवाए जिन लोगो ने अपना मकान बनवा लिया है और कैमरे नही लगवाए है वह भी समय रहते कैमरा अवश्य लगवाए,शिवपुर प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह क्राईम इंस्पेक्टर शिवपुर विद्या शंकर शुक्ला चौकी प्रभारी तरना मनोज कुमार राजपूत,उपनिरीक्षक चंद्रभूषण यादव की नेक पहल पर शिवपुर के भरलाई, हटिया,घोडहा, गणेशपुर,सभहीपुर, खरगपुर,दुर्गाबिहार कालोनी,विवेक पुरम कालोनी भरलाईं,गणेशपुर,तरना बाजार,यमुना नगर कालोनी तरना,द्वारिका नगर कालोनी तरना,शांतिनगर कालोनी तरना,लक्ष्मी नगर कालोनी तरना, चमाव कोईरान, चमांव अहिरान, चमाव शहाबुद्दीनपुर,BHL,क्षेत्र में लाउडस्पीकर लगाकर माइक k जरिए क्षेत्रीय जनता को जागरूक किए,शिवपुर और चौकी प्रभारी तरना मनोज कुमार राजपूत की इस नेक पहल पर क्षेत्रीय जनता जागरूक होते हुए काफी खुश दिखाई दी इतना ही नही क्षेत्रीय सभासदों ने भी इस बात का समर्थन करते हुए अपने अपने क्षेत्र की जनताओं को जागरूक करने का प्रयास किए ।