वाराणसीऑनलाइन जुआ खेलने व खिलवाने वाले जुआड़ी चढ़े चेतगंज पुलिस के हत्थे , मौके से 6920 रुपये व दो मोबाइल बरामद

संपादक, आशुतोष पाण्डेय
वाराणसी, निष्पक्ष काशी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज के नेतृत्व में
थाना चेतगंज द्वारा मुखविर खास की सूचना पर ऑनलाइन जुआ खेल रहे व खेलाने वाले अभियुक्तगण जानत चौहान पुत्र स्व० भूआल चौहान उम्र करीब 18 वर्ष निवासी एस 11/88 मलाईटोला मछलीमण्डी चौकाघाट वाराणसी,वीरेन्द्र कुमार सिंह पुत्र रत्नेश्वर निवासी एस 12/38 वी पियरिया पोखरी तेलियाबाग वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष, बृजेश
कुमार पुत्र राम सेवक निवासी गांव शिवरामपुर कलां केराकत जौनपुर हालपता एस 9/25 हुकुलगंज नईबस्ती वाराणसी उम्र करीब 18 वर्ष को तेलियाबाग पुर्वान्चल बाटी चोखा रेस्टोरेन्ट के बगल से दिनांक 26.07.2025 को रात्रि में गिरफ्तार किया गया तथा ऑनलाइन जुएं में प्रयुक्त 02 अदद
एंड्रॉएड मोबाइल फोन व मौके से 6920 रूपये बरामद किये गये। अभियुक्तगणों के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिनांक- 26.जुलाई को थाना चेतगंज पुलिस चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, होटल, आदि के क्रम में मामूर थी कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त
हुई कि तेलियाबाग पुर्वान्चल बाटी चोखा रेस्टोरेन्ट के बगल में कुछ व्यक्ति आनलाइन भाग्यलक्ष्मी वेबसाइट के माध्यम से कुछ लोगों को जुटाकर जुआ खेल व खिलवा रहे है, प्राप्त सूचना के क्रम में पुलिस वाले तेलियाबाग पुर्वान्चल बाटी चोखा रेस्टोरेन्ट के बगल में पहुँच कर उक्त व्यक्तियों की तरफ
तेज कदमों से बढ़कर घेरकर जुआ खेल रहे व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह थाना चेतगंज हे0का0 नरेन्द्र तिवारी का० सुन्दरम पाण्डेय शामिल रहे ।