उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध : पुलिस आयुक्त

वाराणसी । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि तय किया गया है कि पारदर्शिता के मद्देनजर पुलिस कर्मियों को मतदान से एक दिन पहले उनके ड्यूटी स्थल की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा जिस विधानसभा क्षेत्र में पुलिस कर्मी ने ड्यूटी की होगी या कर रहा होगा, वहां के किसी भी मतदान केंद्र पर उसकी तैनाती नहीं की जाएगी।इसके अलावा शराब पीने के आदी और दुर्व्यवहार के लिए तीनों पुलिस उपायुक्त द्वारा चिह्नित पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी चुनाव में नहीं लगाई जाएगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, मादक पदार्थों व असलहों की तस्करी करने वालों के साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके अलावा जिलाबदर किए गए लोगों और हिस्ट्रीशीटरों की नियमित निगरानी का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को पुलिस आयुक्त ने दिया है। साथ ही, संभ्रांत लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा बैठकें कर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में उनका सहयोग लेने को कहा गया है।

Advertisements

इस संबंध में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। जो कोई भी शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करेगा, पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आएगी।कमिश्नरेट के सभी थानाध्यक्षों को टॉप-10 अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई का निर्देश पुलिस आयुक्त ने दिया है। इसके अलावा कमिश्नरेट की सोशल मीडिया सेल को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म की चौबीसों घंटे की निगरानी का निर्देश है। सोशल मीडिया के अगल-अलग प्लेटफॉर्म की निगरानी के लिए थाना स्तर पर बनाए गए डिजिटल वॉलंटियर की मदद लेने को भी थानाध्यक्षों को कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button