Varanasi : शहीदों की आत्मा की शांति एवं विश्व कल्याण हेतु श्री रुद्र महायज्ञ व शिव पुराण कथा का शुभारंभ, कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Shekhar pandey
वाराणसी। सामने घाट, मदरवां मुरारी चौक स्थित श्री अर्क विनायक मनकामेश्वर महादेव मंदिर (किनाराम धूनी स्थल) प्रांगण मे आचार्य लाल बाबा के नेतृत्व में शहीद जवानों की आत्मा के शांति हेतु छह दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा के आरंभ में सैकड़ो की संख्या में महिलाओं द्वारा सर पर जल कलश लेकर यात्रा निकाली गई। सुबह यात्रा पूर्व नालंदा, बिहार निवासी यज्ञ जजमान विकास पांडे अपनी धर्मपत्नी रीना देवी के संग संकल्प पुजन किया।यात्रा मंदिर से निकलकर सामने घाट, लंका होते हुए महामृत्युंजय महादेव पहुँच जलाभिषेक किया। यात्रा में आगे -आगे घोड़े, ऊंट, रथ पर विशिष्ट जन सवार थे। यात्रा में जहाँ सैकड़ो महिलाएं जल कलश, नारियल लिए हुए चल रही थी वही हजारों में पुरूष व बच्चे हाथो में ध्वज लिए जयकारें लगाते चल रहे थे। इस मौके पर आयोजक आचार्य लाल बाबा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद जवानों की आत्मा की शांति एवं विश्व के कल्याण हेतु छह दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। मां गंगा की गोद में गुरु बाबा विश्वनाथ एवं बाबा कीनाराम महाराज की असीम अनुकंपा से इस महायज्ञ एवं शिव महापुराण कथा का असंख्य पार्थिव पूजन कराया जा रहा है जो की अघोर परंपरा एवं स्वयं परंपरा के महान संत के सानिध्य में यज्ञ का आयोजन हो रहा है बाबा सिद्धार्थ गौतम राम महाराज एवं दंडी स्वामी विमल देव आश्रम महाराज के तत्वाधान में यह महायज्ञ संपन्न होगा। शिव शक्ति काव्य संध्या के संयोजक डॉ नागेश शांडिल्य (कवि) ने बताया कि आज गंगा दशहरा के अवसर महा यज्ञ कार्यक्रम आरम्भ मे बड़ी संख्या में महिलाओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा गंगाजल लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर आचार्य लाल बाबा, सभी काशी वासियों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस महा यज्ञ में शामिल हो पुण्य लाभ उठावे।