Blogउत्तर प्रदेशचंदौली
Chandauli News: असना गांव में आग लगने से भारी नुक्सान,बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

चंदौली । कंदवा थाना अन्तर्गत असना गांव में रविवार को अचानक गेहूं की ठूंठ में आग व उसमे से उड़कर निकली चिंगारी से पास के बगीचे में पहुंच गई जिससे बगीचे में भी आग फैल गई। आग से आम और शीशम के 12 से अधिक पेड़ों के साथ सैकड़ों बांस को नुकसान पहुंचा है। आग की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी । सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।