Varanasi News: 400 गुना वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर बरेका व्यापारियों ने किया धरना प्रदर्शन

वाराणसी । वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेत्तुव में सोमवार को बरेका के प्रशासनिक भवन के सामने बरेका के गुमटी मार्केट के दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद कर धरना प्रदर्शन किया । धरना दे रहे व्यापारियों ने दुकानों के किराये में हुई 400 गुना वृद्धि को वापस लेने की मांग कर रहे थे । धरना स्थल पर मुख्य रूप से बरेका व्यापारी संरक्षिका योगिता तिवारी, संरक्षक सदस्य अखिलेश पाठक, बरेका अध्यक्ष रमेश सिंह, राजेश सिंह महिला मंडल प्रिया अग्रवाल, मनीष गुप्ता महामंत्री संजय निरंकारी युवा अध्यक्ष सत्यप्रकाश, राजीव वर्मा, साहेल कुरैशी, चांदनी पूर्वाचल अध्यक्ष सोनी खान, विश्वनाथ दूबे, रमेश भारद्वाज, रवींद्र जायसवाल, ओम प्रकाश राजभर, महामंत्री बरेका राजनारायण सिंह, समाजसेवी प्रतिभा सिंह एवं हिमाशु गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे ।
धरनास्थल पर बग्गा ने कहा कि देश की अच्छी चल रही मोदी योगी की सरकार को बदनाम करने का कार्य बरेका के अधिकारी कर रहे हैं। जबकि सरकार गरीबों को रोजगार देने का कार्य कर रही है। योगिता तिवारी ने आरोप लगाया कि रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन में ऐसा कोई आदेश नहीं है जिसका हवाला देकर ये एक साथ किराये में 400 गुना वृद्धि कर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। इसके चलते भारी संख्या में महिलाएं आज कामकाज छोड़कर धरने पर बैठने को मजबूर हैं।