Mirzapur News: अनियंत्रित स्कार्पियो पेड़ से टकराई, एक किशोर समेत दो की मौत ,छह घायल

मिर्जापुर । कोतवाली अंतर्गत बरकछा साउथ कैंपस के समीप सोमवार को अनियंत्रित स्कॉर्पियो के पेड़ से टकरा जाने से एक व्यक्ति व एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। इनमें तीन घायलों को गंभीर स्थिति में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। बता दे की मड़िहान के पटेवर निवासी गोपाल सोनकर अपनी बेटी के रिसेप्शन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जौनपुर से अपने घर पटेवर मड़िहान आ रहे थे। इसी बीच सोमवार की भोर में लगभग तीन बजे देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा साउथ कैंपस के समीप स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर दाहिने तरफ पेड़ से टकरा गई। परिणाम स्वरूप दुर्घटना में गोपाल सोनकर की मौत हो गई। जबकि गाड़ी में बैठी उनकी पत्नी सरवत सोनकर 46 वर्ष व बच्चे आंचल 17 वर्ष, चांदनी 15वर्ष , रूपा 18 वर्ष के साथ ही राज सोनकर 17 वर्ष पुत्र राजकुमार सोनकर, आयुष सोनकर 15 वर्ष पुत्र कमल कुमार सोनकर और महेंद्र भारती 22 वर्ष सभी निवासीपटेवर थाना मड़िहान घायल हो गए। घायल सरवत, राज, आयुष की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल मिर्जापुर से वाराणसी के लिए रेफर किया गया। जहां राज की भी मौत हो गई। सरवत और आयुष का वाराणसी में पॉपुलर हॉस्पिटल में भर्ती हैं। अन्य घायल चांदनी, रूपा, महेंद्र का जिला अस्पताल मिर्जापुर में इलाज चल रहा है।