Chandauli News: चन्दौली पुलिस द्वारा जनपद मे आपराधिक प्रवृत्ति के दो आरोपियो को किया गया जिलाबदर

चन्दौली । पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार की जा रही है कार्यवाई। के तहत प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सकलडीहा व धीना द्वारा भारतीय दण्ड संहिता मे वर्णित अपराधो के अन्तर्गत अपराध कारित करने वाले दो अपराधियो के विरुध्द कार्यवाई करने हेतु जिला मजिस्ट्रेट महोदय को प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर उक्त अपराधियों जिनसे समाज में भय व आतंक व्याप्त है । उनके उपर अगामी 06 माह की अवधि तक के लिए जनपद चन्दौली की सीमाओं को छोड़कर बाहर जाने का आदेश पारित किया गया है । उक्त अभियुक्तगण थाना सकलडीहा द्वारा कृत कार्यवाही-सुजीत यादव पुत्र स्व0 सच्चन यादव निवासी ग्राम टेकापुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली। उपरोक्त अभियुक्त द्वारा जनपद चन्दौली में अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति के साथ गाली गलौज करना, मारपीट व जातीय उत्पीडन के साथ गम्भीर चोंट पहुचांने से सम्बन्धित अपराध कारित किया गया था। थाना धीना द्वारा कृत कार्यवाही , दीपक कुमार सिंह उर्फ विशाल सिंह पुत्र स्व0 हरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम नूरी थाना धीना जनपद चन्दौली । उपरोक्त अभियुक्त द्वारा जनपद चन्दौली में हत्या व गम्भीर चोंट पहुचांने व वाराणसी में जबरन वसूली व आपराधिक धमकी व अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार करने से सम्बन्धित अपराध कारित किया गया है।