Mahakumbh : महाकुंभ 2025 की तैयारियों का निरीक्षण: श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं की समीक्षा

शेखर पाण्डेय निष्पक्ष काशी न्यूज़
वाराणसी, 30 जनवरी 2025: महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत वाराणसी मंडलायुक्त श्री कौशल राज शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने धाम में श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध समेकित सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण, पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा एवं अभिसूचना) श्री सूर्यकांत त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्री शंभू शरण, विशेष कार्याधिकारी श्री उमेश सिंह, नायब तहसीलदार श्री मिनी एल शेखर, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री संदीप चौधरी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।


निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंदिर परिसर, प्रमुख घाटों और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता, जल आपूर्ति, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, चिकित्सकीय सुविधाएँ और अन्य आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की। यह सुनिश्चित किया गया कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें सर्वश्रेष्ठ दर्शन अनुभव प्राप्त हो।

मंडलायुक्त श्री कौशल राज शर्मा ने कहा कि महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था और चिकित्सा सुविधाओं को और मजबूत किया जाए, साथ ही श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए दर्शन व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आवश्यक सुधार संबंधी निर्देश भी जारी किए और यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन और सुविधाओं का सर्वोत्तम अनुभव प्राप्त हो।