उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi : सट्टेबाजों पर चला लंका पुलिस का चाबुक , गिरोह के सात सदस्यों को किया गिरफ्तार

Shekhar pandey

Advertisements

वाराणसी । आईपीएल में सट्टा लगाने वाले सट्टोरी गिरोह के सात सदस्यों को लंका पुलिस टिम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं । पुलिस ने सट्टे में इस्तेमाल किये जा रहे दस मोबाइल फोन, दो कैलकुलेटर एवं दो नोटबुक बरामद किया हैं। बताया जाता हैं कि पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट द्वारा अवैध क्रियाकलापों की रोकथाम एवं युवाओं को जुए की लत से बचाने हेतु दिए गए आदेशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29.अप्रैल को आईपीएल में सट्टा लगाने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में बताया गया कि दिनाक 29.04.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना स्थानीय क्षेत्र में कुछ लोग आईपीएल के नाम पर सट्टा लगाकर जुआ खेल रहे हैं तथा लोगों को जुए की बुरी लत लगाकर उनके साथ हार जीत की बाजी लगाते हुए पैसे वसूल रहे हैं। उपरोक्त सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा सतर्कता बरतते हुए दबिश दी गयी। मौके से कुल 07 व्यक्तियों को जुए के पैसों, नोटबुक, कैलकुलेटर व मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया । पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण
विश्वजीत सिन्हा पुत्र स्व० बनारसी लाल सिन्हा नि0-डी-7/37 सरकन्दगली दशाश्वमेध वाराणसी उम्र-50
राजेश सिन्हा पुत्र स्व० बनारसी लाल सिन्हा नि०- डी-7/37 सरकन्दगली दशाश्वमेध वाराणसी उम्र-48 ,दीपू सिन्हा पुत्र स्व० बनारसी लाल सिन्हा नि०-डी-7/37 सरकन्दगली दशाश्वमेध वाराणसी उम्र- 46
विकास सोनकर पुत्र स्व० नत्थु लाल सोनकर नि०- बडी गैबी विरदोपुर थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी उम्र-31,दीपक केशरी पुत्र स्व० किशन लाल केशरी नि०- एन 16/14 बडी गैबी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी उम्र-36 विष्णु सेठ पुत्र रामनरायण सेठ नि०- एन 12/236 डी-8 जक्खा जज कालोनी बजरडीहा भेलूपुर वाराणसी उम्र-35,संजय कुमार पुत्र स्व० सोहन लाल नि०- बडी गैबी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी उम्र- 51शामिल है।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तगण बता रहे हैं कि साहब हमलोग आईपीएल मैचों में सट्टा लगाते हैं तथा हर मैच में खिलाड़ियों व रनों पर पैसे लगाकर जीत हार की बाजी लगाते हैं। जो सट्टे में जीतता है उसको जीत के पैसे दे दिये जाते हैं। सर हमलोग हर्षित खान चन्दानी नि० पी०डी०आर० गोदोलिया के निर्देश में ही सट्टा लगाते है एवं इन्हीं से हम लोग जुड़े हैं यही हम लोगों को ओला वेट पर आईडी भेजते हैं तथा हम लोग कमीशन पर आगे जिस किसी को आईपीएल मैच खेलना है सट्टा लगवाकर खिलाते हैं। हम अपने कार्य की रिपोर्टिंग हर्षित खान चन्दानी को ही देते है। सट्टा खिलाने का 10 प्रतिशत कमीशन हमलोगों को मिलता है। हमलोग मात्र एडवांस के रूप में कैश सट्टा के तौर पर लगाते हैं, जबकि सट्टे का अधिकांश हिस्सा आनलाइन के रूप में लेन देन होता है। अभी तक हमलोगों ने आईपीएल सट्टे में करोड़ो रुपये लगाए हैं तथा कई लोगों को सट्टा खिलाए हैं। कम समय में अधिक पैसे कमाने की लालच में पड़कर हमलोग सट्टा खेल रहे थे। हमें माफ कर दीजिए। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टिम लंका थाना प्रभारी निरीक्षक श्री शिवाकान्त मिश्र, उ0नि0 सौरभ कुमार तिवारी, चौकी प्रभारी बीएचयू, प्र०उप०नि० सिद्धान्त राय, का0 प्रमोद कुमार,का0 मनोज सिंह,का0 अमित शुक्ला,
का0 पवन यादव,का० कृष्णकान्त पाण्डेय,का० सुरज सिंह, शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button