Delhi News: पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने 25 हजार का इनामिया लेडी डॉन को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने 25 हजार का इनामिया लेडी डॉन काली तंवर को गिरफ्तार किया है । इस संबंध में डीसीपी स्पेशल सेल अमित कौशिक के अनुसार इंस्पेक्टर मान और एसआई प्रीति की टीम ने लेडी डॉन बारे में काफी दिनों से तलाश कर रही थी इसी बीच सूचना मिली की दिल्ली के फतेहपुर इलाके में छुपी हुई है। वहां पर पुलिस ने छापा मारकर मांडी गांव से इसे गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के अनुसार पिछले साल इसके ऊपर हत्या का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें पुरानी दुश्मनी को लेकर दो ग्रुप के बीच में जमकर झगड़ा हुआ था।
उसमे एक शख्स की हत्या कर दी गई थी। यह लेडी दीपक अगरोला और कर्मवीर काला गैंग से ताल्लुक रखती है।उस हत्या की वारदात के बाद से यह फरार हो गई थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था। डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि इसी महीने में तीन मई को स्पेशल सेल की टीम ने हत्या के उसी मामले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक और वांटेड फैजान उर्फ नन्हे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।