Top News: दिन का तापमान ही नहीं रात्रि का तापमान भी रिकार्ड पर , घरों से निकलना हुआ मुश्किल

जयपुर । पिछले 10 वर्षों में दूसरी बार राजधानी जयपुर में सर्वाधिक तापमान हैं।इस साल गर्मी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। शहर का अधिकतम तापमान सोमवार को 46.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इससे पहले 16 मई 2016 को जयपुर का तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। केवल दिन का तापमान ही नहीं बल्कि रात्रि का तापमान भी रिकॉर्ड पर है। सोमवार रात्रि को रात्रि का तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यानी जयपुर की रातें भी गर्म हैं।भीषण गर्मी ने लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है। घरों के बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है बाहर तीव्र लू चल रही है। साथ ही घरों में रहना भी आसान हीं है क्योंकि कूलर और एसी जवाब दे चुके हैं।
कूलर गर्म हवा दे रहे हैं और एसी फेल हो रहे हैं। एक कॉर्पोरेट कंपनी के ऑफिस में पिछले दो दिन से कर्मचारी परेशान है। मैनेजर का कहना है कि आउटर एरिया में 55 डिग्री से ज्यादा तापमान पहुंच रहा है और ऐसे में एसी ठप पड़ जाती हैं। उधर, जयपुर के कमला नेहरू नगर निवासी एक शख्स 3 अप्रैल को नया एसी लेकर आए थे। घर में एसी आने पर पूरा परिवार खुश था लेकिन यह खुशी चंद दिनों में काफुर हो गई। एसी फेल हो गया और कंपनी वाले बार बार केवल आश्वासन दे रहे हैं। कस्टमर को अच्छी सर्विस का दावा किया जाता है लेकिन जयपुर के कमला नेहरू नगर निवासी सौम्या पिछले तीन दिन से परेशान है क्योंकि एसी तीन दिन से बंद पड़ा है। कस्टमर केयर पर बार बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद केवल आश्वासन मिला।
एसी दुरुस्त करने के लिए कोई नहीं आया। मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर आईडी पर टैग करके कस्टमर ने अपनी पीड़ा जाहिर की तो करीब घंटे बाद कंपनी का रिप्लाई आया। कंपनी की ओर से कहा गया कि वे अपनी शिकायत नंबर और एड्रेस डायरेक्ट मैसेज करें ताकि एसी को दुरुस्त कराया जा सके। आखिरकार कंपनी का टेक्निशियन घर पहुंचा लेकिन उसने भी जवाब दिया कि इसमें तकनीकी खराबी हे और दो-तीन दिन में इसके पार्ट्स उपलब्ध होनें पर ठीक कर पाएंगे।एक एसी डीलर के अनुसार अकेले जयपुर शहर में प्रमुख ब्रांड्स के करीब 3 दर्जन से अधिक सविर्स सेंटर है।
सभी जगह शिकायतों के फोन घनघना रहे हैं। मंगलवार को एक प्रमुख कंपनी के सर्विस मैनेजर घनश्याम ने बताया कि उनकी कंपनी को एक दिन में 350 से ज्यादा कस्टमर्स की शिकायतें मिली है। इनमें अचानक इतनी शिकायतों तक तकनीकी कर्मचारी विजिट नहीं कर पा रहे हैं। रोजाना 70-80 ग्राहकों तक ही टेक्नीशियन पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों की नाराजगी भी छेलनी पड़ रही है।