Top News: कोर्ट में जूतों का माला फेकने वाले शख्स को वकीलों ने धुना, पक्ष में फैसला न आने से था नाराज

इंदौर । जिला एवं सत्र न्यायालय में कोर्ट में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया, जब कोर्ट में बहस के दौरान एक बुजुर्ग ने एडीजे पर जूतों की माला फेंक दिया । बुजुर्ग अपने पक्ष में फैसला नहीं होने से नाराज था। इसके बाद कोर्ट में मौजूद वकीलों ने आरोपी की कोर्ट परिसर में ही जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आरोपी को कोर्ट के बाहर से बचाकर लेकर आई । बता दें कि पिछले दिनों ऐसा ही मामला आगर-मालवा कोर्ट में भी सामने आया था, जहां एक वकील ने ही जज पर जूता फेंक दिया था। लगातार सामने आ रही घटनाओं से कोर्ट की सुरक्षा पर सवाल खड़े होने लगे है।
दरअसल, इंदौर के जिला न्यायालय क्रमांक 40 में सत्र न्यायाधीश विजय दांगी जमीन से जुड़े एक मामले की सुनवाई कर रहे थे। इसमें सलीम बनाम सईद के खिलाफ सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के बाद मोहम्मद सईद ने जज द्वारा दिए गए फैसले का विरोध किया और पहले से तैयार जूतों की माला माननीय जज पर फेंक दी। जिसके बाद वहां मौजूद वकीलों ने आरोपी और उसके बेटे की कोर्ट परिसर में धुनाई कर दी।एससीपी पंकज दीक्षित के मुताबिक आरोपी का नाम मो.सलीम है, जो आजाद नगर कोहिनूर कॉलोनी फातिमा मस्जिद है के पास रहता है।
बुजुर्ग का आरोप है कि मस्जिद वालों ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। नगर निगम में भी आरोपी बुजुर्ग की तरफ से शिकायत की गई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद 12 साल पहले कोर्ट में केस लगाया और मस्जिद के अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की। जमीन नपती हुई तो मस्जिद निजी जमीन पर बनी हुई निकली। आरोपी की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं निकला। आखिरकार कोर्ट ने केस खारिज कर दिया।