Chandauli : कन्दवा पुलिस टिम ने विभिन्न मुकदमों से संबंधित वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चंदौली , निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद में वांछित अभियुक्त/वारण्टियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विगत 14.जून शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सदर कृष्ण मुरारी शर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कंदवा दयाराम गौतम द्वारा गठित टीम के सहयोग से दिनाँक 29.01.2025 को विभिन्न धाराओं में पंजीकृत मुकदमों से सम्बंधित वांछित अभियुक्त नवनीत सिंह उर्फ पखण्डू पुत्र मृत्युंजय सिंह नि0 जलालपुर थाना कन्दवा जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष को मुखबीर की सूचना पर तलाश पुर मोड़ से करीब 1 किमी पूरब दिशा में गाजीपुर बार्डर के पास स्थितचन्द्रलोक वाटिका मैरेज हाल के पास समय 14.30 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक दया राम गौतम उ0नि0 रावेन्द्र सिंह का0 धर्मराज का0 आशीष कुमार शामिल रहे ।