Delhi : मोदी सरकार ने कभी भी वोटबैंक का राजनीति में विश्वास नहीं किया और किसी के साथ भेद भाव नहीं किया : केन्द्रीय मंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाति या धर्म की परवाह किए बिना समान सार्वजनिक सेवा वितरण सुनिश्चित किया। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के कहा कि इसके अलावा पिछली सरकार की तुष्टीकरण की संस्कृति को समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र ने यह सुनिश्चित किया कि सभी पात्र लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। सरकार अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है। जब सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने की बात आती है तो किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है।
केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों में रहने वाले अल्पसंख्यकों और लोगों को भी केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कभी भी वोटबैंक की राजनीति में विश्वास नहीं किया और अपनी योजनाओं से यह सुनिश्चित किया कि हर कोई समृद्ध हो। सिंह ने कहा कि पीएम आवास योजना और उज्ज्वला योजना जैसी नागरिक द्रित योजनाएं हर ऐसे घर तक पहुंचीं, जहां इन सुविधाओं की कमी पाई गई।