उत्तर प्रदेशवाराणसी
Varanàsi News: काशी पत्रकार संघ के सदस्य छायाकार अनिल मिश्र की माता जी का निधन

वाराणसी। काशी पत्रकार संघ के सदस्य और आज अखबार के छायाकार अनिल मिश्र की माता जी श्रीमती माया देवी का बुधवार को हृदयगति रुक जाने निधन हो गया। अनिल जी के पिता जी भोलानाथ मिश्र ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर हुआ। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं हैं। ईश्वर गतात्मा को शांति प्रदान करें।