उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News: भगवान शिव पार्वती के विवाह के उत्सव महाशिवरात्रि चहुओर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

वाराणसी । भगवान शिव के प्रति अटूट आस्था का त्यौहार महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ चहुंओर मनाया गया । बाबा के भक्तो ने गाजे-बाजे के साथ नाचते झूमते शिव बारात निकाली । शिव बारात में कहीं नंदी पर तो कहीं शेर और घोड़े पर भगवान शिव और मां पार्वती के स्वरूप विराजमान थे। श्रीरामदरबार की झांकी भी शिव बारात में शामिल रही। वहीं, ब्रज की होली के रंग भी दिखे। झारखंड समेत कई राज्यों की होली का उल्लास छाया रहा।शिव बरात समिति की ओर से शुक्रवार को महामृत्युंजय महादेव मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, भूत, प्रेत, बैताल, काली के स्वरूप, देवों की झांकी बैंड बाजा ,शहनाई,ढोल नगाड़ा और डमरू की ध्वनि और जादू की फुलझरिया के साथ में नर्तकी का डांस इसमें शामिल थी । इसके अलावा वृंदावन, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड और असम से आए कलाकारों ने अपने राज्य की पारंपरिक होली खेली। शिव बारात मैदागिन से चलकर बुलानाला,चौक , बॉसफाटक गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध चितरंजन पार्क पहुंचा जहां पर बाबा भक्तो ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बारातियों का स्वागत किया । बाबा के भक्तो ने जगह जगह स्टॉल लगा कर ठंडई व फलहार का वितरण किया ।बाबा के बारात के दौरान सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों सहित चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवान मौजूद रहे । वही दूसरी ओर तिलभांडेश्वर महादेव बारात समिति की ओर से तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर से शिव बरात निकाली गई । घोड़ा, सपेरा, मदारी, लाग विमान, राधाकृष्ण की झांकी, अघोरी समूह, डमरू वादन के अलावा दिव्यांगों की टोली शामिल रही। बारात का लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। उधर, रमापुरा स्थित लालकुटी व्यायामशाला से भी शिव बरात निकाली गई। बाबा की झांकी के साथ उनके गण मगन होकर चल रहे थे। शिव गंगे सेवा समिति की ओर से आदि शंकराचार्य नगर कॉलोनी बैजनत्था से बरात निकाली गई। 11 किन्नर बरात की अगुवाई कर रहे थे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button