Varanasi : पुलिस मुठभेड़ में तीन टप्पेबाज चढ़े संयुक्त पुलिस के हत्थे, तमंचा कारतूस बरामद

Shekhar Pandey
वाराणसी, निष्पक्ष काशी ऑपरेशन चक्रव्युह” के तहत चेतगंज व जैतपुरा की संयुक्त पुलिस टीम ने टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा व एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस एवं 25120/- रुपये बरामद कर कामयाबी हासिल किया है।
बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी व प्रभारी निरीक्षक चेतगंज के कुशल निर्देशन में मुखबिर खास की सूचना पर चेतगंज पुलिस व थाना जैतपुरा की संयुक्त पुलिस टीम ने विभिन्न धाराओं से संबंधित अभियुक्त गण मोहम्मद जशीम पुत्र सलीम निवासी जे जे कालोनी ए ब्लाक नरेला दिल्ली उम्र 19 वर्ष , सोनू कुमार पुत्र सीताराम निवासी रुपछपरा सारंगपुर मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता जे जे कालोनी ए ब्लाक 585 बवान थाना नरेला दिल्ली उम्र 22 वर्ष , मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद रहमत निवासी जे जे कालोनी एफ 332 थाना नरेला दिल्ली उम्र 27 वर्ष को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जब वह अवैध तमंचे से पुलिस बल पर फायर करते हुए भाग रहा था, जवाबी कार्यवाही में पुलिस बल द्वारा भी फायर किया गया जिसमें से एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी व अन्य अभियुक्त गण को मौके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद कर उसे जेल भेज दिया ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विगत 04-जून को वादी मुकदमा द्वारा लिखित प्रार्थना के आधार पर दिनांक 01जून को मरीमाई चौराहे पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गयी टप्पेबाजी के संबंध में थाना चेतगंज में विभिन्न धाराओं से संबंधित मुकदमा पंजीकृत कर घटना के संबंध में यथाशीघ्र अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था उसी क्रम में दिनांक-15 जून की रात्रि “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबीर खास की सूचना के आधार पर चेतगंज पुलिस व जैतपुरा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में मुकदमा उपरोक्त से संबंधित तीन अभियुक्त गण को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के दौरान अभियुक्त गण द्वारा अपनी गलती की माफी मंगाते हुए बताया कि हम लोग मिलकर स्टेशन के आस-पास आने जाने वाले लोगों को भ्रमित करके उनसे पैसा ठग लेते हैं, इसी से अपनी जीवकोपार्जन करते है। हम लोगों ने कैण्ट स्टेशन के सामने से एक व्यक्ति को बहला फुसला कर मरीमाई चौराहे पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम के पास धोखा धड़ी करते हुए उसका मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व एक अंगूठी पीली धातु की चोरी कर लिए थे। इसके बाद उसके मोबाइल से 50,000/- रुपये आनलाइन पेमेंट के माध्यम से ट्रांसफर करके निकाल लिए गए थे। इसके बाद हम लोग उन पैसों को लेकर दिल्ली चले गये थे और उन पैसों को अपनी शौक को पूरी करने के लिए खाने-पीने व कपड़े खरीदने आदि में उड़ा दिए। तथा जिस अंगूठी को हमने धोखा से चोरी किया था उसको रास्ते में एक अन्जान व्यक्ति को इलाज का बहाना बताते हुए 10,000 रूपये में बेच दिया था ये हम लोगों पास जो पैसे बरामद हुए हैं ये उन्ही चोरी किए गए रुपयों में से बचे रुपये हैं। गिरफ्तारी व सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम चेतगंज थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा उ0नि0 शुभेन्दु दीक्षित चौकी प्रभारी नाटी ईमली उ०नि० राहुल बरनवाल हे0का0 नरेन्द्र तिवारी
हे0का0 राजेश कुमार का० संजय प्रताप का0 कृष्णा यादव ।
जैतपुरा की पुलिस टीम जैतपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश मिश्रा हे0का0 रमेश राम उ0नि0 राजकुमार शामिल रहे ।