Azamgadh News : सरसों के खेत में युवती का शव मिलने से गांव में सनसनी

आजमगढ़ । जहानागंज थाना अंतर्गत बड़हलगंज गांव के बरही मौजा स्थित सरसों के खेत में एक युवती का शव खून से लथपथ मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई । उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल दलबल के साथ पहुंच गए। बताते है की बड़हलगंज गांव के ग्रामीण सोमवार को दिन में अपने खेत में काम करने पहुंचे तो सरसों के एक खेत में युवती की लाश पड़ी मिली। युवती की गला रेतकर हत्या की गई थी। ग्रामीणों ने आनन-फानन घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की, कुछ ही देर में मृतका की पहचान मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना अंतर्गत रसूलपुर गांव निवासी अर्चना 19वर्ष पुत्री बिरजू के रूप में की गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया ।