उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanàsi : पं. छन्नूलाल मिश्र की बेटी ममता मिश्रा ने पिता से मिलने की लगाई गुहार

वाराणसी। सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पं० छन्नूलाल मिश्र की दोनों बेटियों के बीच चल रहा परिवारिक विवाद गहराता जा रहा है जिसको लेकर आज कैट स्थित प्रताप पैलेस होटल में पंडित जी की तीसरी बेटी ममता मिश्रा वाजपेयी द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता के दौरान ममता मिश्रा ने बताया कि छोटी बहन नम्रता मिश्रा को फ्लैट संख्या 202 गणेश सुधा अपार्टमेंट, महमूरगंज को मेरे व बड़े भइया का फर्जी दस्तखत कर हडपने के मामले में सत्र न्यायालय द्वारा अप्रैल 2023 को धारा 323, 420, 468 के तहत सम्मन जारी किया गया था, जिससे बचने के लिए वह उच्च न्यायालय में 482 के तहत गई तो जुलाई में उच्च न्यायालय द्वारा मेडिएशन 24 में मेडिएशन प्रारम्भ हुआ पर मध्यस्थता के दौरान मेरे व मेरे पति जिनका इस विवाद से कुछ लेना-देना नहीं है पर, सत्र न्यायालय में फर्जी केस आरोपित कर दिया जिसमें 5 लाख उधार व 15 लाख की घोखाधड़ी का आरोप लगाया है, जो कि सर्वथा निराधार है। उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल हो गए मैं पिताजी से नहीं मिल पाई हूँ, मेरे लिए तो आज भी वे नजरबंद है। इस विवाद की शुरुआत 11 अप्रैल 2023 को नम्रता द्वारा मेरे बाए हाथ की अंगुली तोड़ने से हुई थी। पिताजी के प्रभाव से आज तक पुलिस चार्जशीट तक अदालत में पेश नहीं कर पाई। जिसके कारण नम्रता का मन बढ़ गया उसे समझ आ गया कि वह कुछ भी कर सकती हैं, परन्तु मुझे अब भी न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा है कि मुझे न्याय मिलेगा।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button