Varanàsi : पत्रकार एकता संघ वाराणसी ने 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

वाराणसी। पत्रकार एकता संघ जिला वाराणसी की जिला कार्यकारिणी द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2025 को डेजलिंग डायमंड स्कूल, कंदवा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गूंज उठा।


इस अवसर पर पत्रकार एकता संघ वाराणसी के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार, जिला महामंत्री सूर्या राय, जिला संगठन मंत्री ओम प्रकाश सिंह, जिला सचिव अवधेश सिंह सहित संघ के अन्य पदाधिकारी, सदस्यगण एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

डॉ. पंकज कुमार ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने पत्रकार एकता संघ के उद्देश्यों पर जोर देते हुए सभी पदाधिकारियों से संगठन में एकता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने बताया कि यह संघ एक अखिल भारतीय संस्था है, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान केडी सिंह के नेतृत्व में पूरे भारतवर्ष में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। संघ का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के हितों की रक्षा करना और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करना है।

कार्यक्रम के समापन पर जिला अध्यक्ष वाराणसी एवं डेजलिंग डायमंड स्कूल के डायरेक्टर व प्रिंसिपल ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।