पटनाराष्ट्रीय

Bihar News: पशुपति पारस ने एनडीए के सभी 40 प्रत्याशियों का समर्थन देने और एनडीए में बने रहने का किया एलान

पटना । राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार में एनडीए के सभी 40 प्रत्याशियों का समर्थन देने और एनडीए में बने रहने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही एक बात क्लियर हो गई है कि पशुपति पारस अब लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। बीते कई दिनों से पशुपति पारस हाजीपुर से चुनाव लड़ने की बात कहते आ रहे थे। वहीं इसी सीट से उनके भतीजे चिराग पासवान ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी। ऐसे में चाचा-भतीजे के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिल रही थी। सूत्रों के अनुसार, पशुपति पारस चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे। दरअसल राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति पारस ने शनिवार को ऐलान किया कि वे NDA के प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे। पारस ने सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर लिखा, ‘हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है। उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400 से ज्यादा सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।’पारस के इस निर्णय से साफ है कि अब वे अपने भतीजे और LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान का भी हाजीपुर में समर्थन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, पशुपति पारस की जेपी नड्डा और अमित शाह के बीच हुई सीक्रेट बात के बाद उन्होंने इसका ऐलान किया। इधर एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने खाते की सभी पांच सीटों के लिए शनिवार को प्रत्याशियों की घोषणा कर दी।पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान सचिव अब्दुल खालिक ने एक प्रेस बयान जारी कर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। लोजपा (रा) के कोटे में गई वैशाली सीट से वीणा देवी प्रत्याशी बनाई गई हैं। जमुई से अरुण भारती, खगड़िया से राजेश वर्मा, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी और हाजीपुर से चिराग पासवान प्रत्याशी होंगे।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button