Chandauli News: पाक्सो एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त को नौगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदौली । पुलिस अधीक्षक डॉ ,अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व कृष्ण मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के कुशल पर्वेक्षण में जितेन्द्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष थाना नौगढ़ के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 29.04.2024 को उ0नि0 रामभवन यादव मय टीम द्वारा सम्बन्धित मु0अ0सं0 47/2024 धारा 354(ख),504,506 भादवि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना नौगढ जनपद चन्दौली वांछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त त्रिदेव यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव उर्फ बुल्लू यादव नि0 ग्राम कर्माबांध थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 रामभवन यादव हे0का0 संतोष कुमार सिंह थाना नौगढ़ हे0का0 बृजेश पाल शामिल रहे ।