Varanasi News: दैनिक जागरण के निदेशक वीरेंद्र कुमार का स्वर्गवास होने से मीडिया जगत में शोक की लहर

वाराणसी। देश के प्रमुख दैनिक जागरण वाराणसी के निदेशक वीरेन्द्र कुमार का बुधवार को स्वर्गवास हो गया । बीते कुछ समय से वह अस्वस्थ्य चल रहे थे । उनके स्वर्गवास से मीडिया जगत में शोक की लहर है। उनके निधन की खबर सुनकर बादशाहबाग स्थित उनके आवास पर सुबह से ही काफी संख्या में लोगो ने पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किया । स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार का अंतिम यात्रा बादशाहबाग वाराणसी से चलकर हरिश्चंद्र घाट पहुंचा इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
उनके ज्येष्ठ पुत्र शरद गुप्त और कनिष्ठ पुत्र डा. हेमंत गुप्त ने मुखाग्नि दी। स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार ने अपने जीवन के अंतिम समय में भी उन्होंने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को निभाया। उन्होंने चार दिन पूर्व शुक्रवार को न केवल मतदान किया, बल्कि मरणोपरांत उनका नेत्रदान भी कराया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीरेंद्र कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।