उत्तर प्रदेश
UP News: हौसला बुलंद चोरों ने लोहे की जाली तोड़कर 13 बकरियां पर किया हाथ साफ

साहिबाबाद। टीलामोड़ थाना अंतर्गत जावली गांव स्थित एक मकान से हौसला बुलंद चोरों ने एक घर से लोहे की जाली तोड़कर 13 बकरियां चोरी कर फरार हो गए । पुलिस ने चोरी का मुकदमा कायम कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
इस संबंध में शिकायतकर्ता सोनू के अनुसार वह भैंस, बकरी और अन्य पशुओं का पालन करते हैं। विगत दिनों देर रात गाड़ी से आए चोरों ने लोहे की जाली तोड़कर 13 बकरियां चोरी कर ली।
इनकी कीमत करीब तीन लाख रुपये है। उनका आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी शिकायत दर्ज नहीं हुई। पुलिस ने अपने स्तर से सीसीटीवी फुटेज खंगालने और बकरियों को तलाशने की बात बोलकर भेज दिया। घटना के छह दिन बाद चोरी का मुकदमा दर्ज किया।