उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli : महत्वपूर्ण योगदान करने वाले पुलिस कर्मियों को अपर पुलिस अधीक्षक सदर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

चंदौली सवाददाता

Advertisements

चंदौली , निष्पक्ष काशी । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार चंदौली जिले में जनता की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण कराए जाने को लेकर “समाधान दिवस” एवं आई.जी.आर.एस. (Integrated Grievance Redressal System) पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर
अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) द्वारा आईजीआरएस प्रणाली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्लेटफॉर्म आम जनता की समस्याओं के समाधान हेतु एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इस प्रकार की कार्यप्रणाली से न केवल पुलिस विभाग की छवि सकारात्मक होती है, बल्कि जनता का विश्वास भी सुदृढ़ होता है। इसके साथ ही जनपद चंदौली के विभिन्न थानाक्षेत्रों में खोयें/गुम हुए 151 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत-30 लाख रुपए) बरामद कर वापस कराया गया।उपरोक्त बरामदगी के संबंध में आरक्षी संदीप कुमार सर्विलांस सेल को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले थाना प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा उ0नि0 शहाबगंज मिर्जा रिजवान बेग .उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार निषाद थानाध्यक्ष चकरघट्टा .उ0नि0 पूजा कौर महिला थाना प्रभारी शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button