उत्तर प्रदेशवाराणसी

Varanasi News : चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम देने वाला शातिर चोरों को शिवपुर पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के आभूषण,नगदी ,उपकरण बरामद

वाराणसी । पुलिस आयुक्त के द्वारा अपराधों की रोकथाम, चोरी ,लूट हत्या की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक साक्ष्य व मुखबिर की सहायता से थाना शिवपुर कमिश्नरेट के विभिन्न मुकदमों से संबंधित वांछित अभियुक्तगण बनारसी पुत्र बालकिशुन निवासी ग्राम ऐड़े थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी व अनिल वर्मा पुत्र स्व. दुर्गाप्रसाद निवासी ग्राम बेलवरिया धाना शिवपुर जनपद वाराणसी 04 नफर बाल अपचारीगण को दिनांक 28.06.2024 को समय करीब 18.20 बजे लोहान प्राइमरी स्कूल शिवपुर जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण बाल अपचारीगण के कब्जे से चोरी के आभूषण, 05 अदद मोबाइल व 6700/- नगद व चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त लोहे की छड बरामद हुई। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Advertisements


उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा 10000/- रु० इनाम की घोषणा की गयी। बताया गया की अभियुक्तगण/बाल अपचारीगण रात में लोगों के बंद घरों के ताले तोड़कर उसमें से नकदी व जेवरात चोरी करके बेचते हैं। ये बाल अपचारीगण निर्माणाधीन मकानों में लेबर का कार्य करते हैं। साथ ही कूड़ा बिनने का कार्य भी करते हैं। कार्य के दौरान जिन घरों में ताला बन्द रहता है, उन घरों की पहचान कर लेते हैं तथा निर्माणाधीन मकानों में काम करने के दौरान छोटा छड़ का टुकड़ा लेकर छुपा देते हैं। बाद में रात में घर से निकलकर वहीं छड़ लेकर हम लोग दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर घर के अन्दर घुस जाते हैं तथा चोरी करने के बाद छड़ को निर्माणाधीन मकान के पास ही फेंक कर चले आते है। सभी घरो से चोरी किये गये कुछ सोने व चाँदी के सामानों को कपड़े की पोटली में बाँधकर राहगीरों को बेच देते हैं।

जो पैसा मिलता है आपस में बांट लेते हैं। कुछ सोने-चांदी के आभूषण अभियुक्त अनिल वर्मा के पास बेच देते हैं जो इन बालकों से चोरी का माल खरीद लेता है। और इनको थोड़ा बहुत रुपया दे दिया करता था तथा चोरी का माल होने की वजह से अभियुक्त अनिल वर्मा उसी दिन गला देता था जिसे बाद में बेच देता था। चोरी किये गये मोबाइलों के सम्बन्ध में बता रहे हैं कि राह चलतेलोगों की जेब से भीड़ भाड़ वाले बाजारों में से सब्जी, फल वाले ठेलों से, कभी साथ में काम करने वाले लेबरों से चोरी कर लिया करते हैं और इन मोबाइलों को बेच दिया करते हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी थाना शिवपुर उ0नि0 अनन्त कुमार मिश्रा उ०नि० आशुतोष त्रिपाठी उप०नि० अनुज कुमार उ0नि0 गौरव सिंह हे0का0 राजेश कुमार सिंह हे,का ,विनीत कुमार तिवारी का ,बालमुकुन्द मौर्य का0 ज्ञानेन्द्र यादव का० अजीत गौड़ शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button