Varanasi News : मिरघाट क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप , एक मासूम सहित चार घायल

वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीरघाट इलाके में रविवार की दोपहर अंधाधुंध फायरिंग होने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जाता है की मीरघाट में करीब 20 हथियारबंद बदमाशों ने विजय यादव के घर के बाहर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की, जिसमें एक मासूम सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

वारदात को अंजाम देकर हमलावर गंगा घाट के रास्ते फरार हो गए। मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची है। आरोपियों को सीसीटीवी के माध्यम से चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, हमलावरों ने गालियां देते हुए पहले पथराव किया। विजय यादव को बाहर निकलने के लिए ललकारा।

हमलावरों ने घर के बाहर आयी महिला को गालियां देकर भगाने का प्रयास किया। इसके बाद दोनों ओर से गाली-गलौज होने लगी। इतने में हमलावरों ने तमंचा और बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। लगभग 10-15 राउंड फायरिंग से मोहल्ले में दहशत फैल गई। लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर दिए । घायलों को स्थाई अस्पताल ट्रामा सेंटर भेजा गया है।