Patna News: मिथिला की धरती को प्रणाम करते हुए अमित शाह ने कहा भ्रष्टाचार वालो को मोदी सरकार सलाखों के पीछे भेजकर रहेगी

पटना । मधुबनी और सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के गोयनका कॉलेज में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं मिथिला की धरती को प्रणाम करता हूं 17 मई को जानकीनवमी है मैं आज मिथिला में आया हूं सबसे पहले माता जानकी को प्रणाम करता हूं बाबा कपिलेश्वर धाम , बाबा उगना महादेव ,काली माता मंदिर ,उचैठ मंदिर को प्रणाम करता हूं, गृह मंत्री अमित शाह ने पूछा कि आप बताओ ये लालू-तेजस्वी या राहुल गांधी देश का विकास कर सकते हैं क्या? यह लोग तो छुट्टियां मनाने बैंकाक और थाईलैंड चले जाते हैं।
हमारे पीएम मोदी 23 साल से दीपावली सैनिकों के साथ मना रहे हैं। गृह मंत्री भाजपा के पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव की खूब तारीफ की। उन्होंने एनडीए प्रत्याशी अशोक यादव के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों ने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया । हमारे हुकुमदेव नारायण यादव जी को अब तक अच्छा घर नहीं है। लालू जी का पूरा परिवार बड़े-बड़े बंग्ले में रह रहे है, महंगी-महंगी गाड़ियों से घूम रहा। यह सब कहां आया से आया? कांग्रेस के एक सांसद के घर से झारखंड में 350 करोड़ रुपया मिला। तृणमूल कांग्रेस के मंत्री के घर से 50 करोड़ मिला।
यह सब रुपये कहां से आए। आप बताओ आप लोगों ने एक साथ 50 करोड़ देखा है क्या? लालू जी ईडी-ईडी कर रहे। लालू जी आपको जो करना है कर लो, भ्रष्टचार वालों को मोदी सरकार सलाखों के पीछे भेजकर रहेगी। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने अभी-अभी कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न का सम्मान दिया। उन्होंने देश भर के दलित, पिछड़ा, आदिवासी माता बहनों का आवाज बुलंद करने का काम किया। लालू जी से मैं सवाल पूछता हूं कि आप केंद्र में 10 साल और बिहार में 15 साल रहे लेकिन आपने कर्पूरी जी को भारत रत्न क्यों नहीं दिया?गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और राजद वाले 70 साल तक धारा 370 हटाने का विरोध करते रहे। लालू प्रसाद और राहुल गांधी कहते थे कि 370 मत हटाओ।
लेकिन, मोदी जी ने आते ही 370 हटाया। कांग्रेस और फारुख अब्दुल्ला पाकिस्तान के परणामु बम से डराते थे। लेकिन, हम कह रहे हैं पीओके भारत का था, है और हमेशा रहेगा। इसे हम पाकिस्तान से लेकर रहेंगे। गृह मंत्री ने सीतामढ़ी से जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील की।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की राजनीति कर रहे हैं। वह पिछड़ा और अतिपिछड़ों को आरक्षण देने का विरोध करने वाले कांग्रेस की गोद में बैठ गए। मंडल कमीशन की रिपोर्ट पर जब चर्चा हो रही थी तो राजीव गांधी ने ढाई घंटे तक उसका विरोध किया। महिलाओं को आरक्षण देने का विरोध भी कांग्रेसी कर रहे थे।
मोदी जी आए तो पिछड़ा वर्ग को आयोग बनाया। पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक मान्यता दिया। केंद्रीय की संस्थाओं में ओबीसी आरक्षण दिया। सारी परीक्षाओं में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। महिलाओं को आरक्षण दिया। लालू जी आप सालों से पिछड़ा वर्ग की राजनीति कर रहे हो लेकिन ऐसी क्या मजबूरी है जो आप कांग्रेस के गोद में जाकर बैठ गए। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना में मोदी जी ने मुफ्त में टीका दिया। राहुल और तेजस्वी यादव टीका का विरोध कर रहे थे। कह रहे थे कि यह मोदी टीका है, इसे मत लगाओ। लेकिन, रात के अंधेरे में राहुल बाबा और उनकी बहन ने टीका ले लिया। बिहार के अंदर लालू जी 15 साल मुख्यमंत्री रहे, 10 साल केंद्र में मंत्री रहे।
कितना पैसा आपने बिहार को दिया? आपने 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपया दिया था। पीएम मोदी जी ने 11 लाख 23 हजार करोड़ रुपया बिहार वासियों को देने का काम किया। लालू जी ने पुनौरा धाम के लिए क्या किया? पीएम मोदी पुनौरा धाम के विकास, रामायण सर्किट पर काम कर रहे। चीनी मिल भी जल्दी चालू हो जाएगा। इसकी जिम्मेदारी भाजपा की है। इसमें इथेनॉल, चीनी और गुड़ भी बनेगी। इसका मुनाफा सीधा किसानों के बैंक खाते में जाएगा। क्या लालू एंड कंपनी बिहार का विकास कर सकती है? तेल पिलावन लाठी घुमावन से विकास होगा? पीएम मोदी ने लाठी के बदले लोगों के हाथ में सस्ता स्मार्टफोन दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि माता सीता की धरती को मैं प्रणाम करता हूं।
यहां का पान, मखान, मछली विश्व में प्रसिद्ध है। अमित शाह ने पूछा कि आप लोग बताओ राममंदिर बनना चाहिए था या नहीं। कांग्रेस और राजद वाले राम मंदिर निर्माण को लटकाते और भटकाते रहे। लेकिन, आपने मोदी जी को अपना आशीष दिया है। आज 500 साल बाद राम लला का मंदिर बन गया। मोदी जी ने जय सियाराम का नारा दिया। प्राण प्रतिष्ठा में लालू जी, इनके बेटे, खरगे जी और राहुल बाबा को निमंत्रण दिया गया लेकिन नहीं पहुंचे। क्योंकि वह अपनी वोट बैंक से डरते हैं। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि इंडी गठबंधन है भी क्या? वह पहले ही बर्बाद हो चुका है सिर्फ कागज पर चल रहा है।
तेजस्वी यादव ने यह कहा है कि हमारे चाचा नीतीश कुमार ने कहा था कि 2014 मैं जो आए थे 2024 में चले जाएंगे और नीतीश कुमार का हमको मौलिक समर्थन प्राप्त है इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि वह भरम फैला रहे हैं जनता को भर्मित करने का प्रयास कर रहे हैं। जनता सब जान चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता के काम को वह अपना क्रेडिट लेना चाह रहे हैंराष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने देशवासियों के नाम एक संदेश दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि सतर्क और सावधान हो जाइए! भाजपा आपका आरक्षण, देश का लोकतंत्र और संविधान खत्म करने पर तुल गया है। देश का संविधान नहीं रहेगा तो देश में लोकतंत्र भी नहीं रहेगा। आप देश के समान रूप से नागरिक भी नहीं रहेंगे। आप ऐसे नागरिक नहीं रहेंगे, जिनके पास अधिकार होंगे, संवैधानिक सुरक्षा और उपचार के उपाय हों।
आप चंद लोगों के गुलाम मात्र रह जाएंगेराज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन है और उलूल जुलूल बात कर जानता को भ्रमित कर वोट लेना चाह रहा है। विपक्ष द्वारा आरक्षण खत्म करने और संविधान बदलने की बात पूरी तरह से भ्रामक है। संविधान और आरक्षण पर खतरा प्रचारित कर विपक्ष लोगों के मन में भय पैदा कर वोट लेना चाहती है।