वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर मोटरसाइकिल स्टैंड में आग लगने की घटना

वाराणसी। दिनांक 30 नवंबर 2024 को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के पास स्थित जीआरपी थाना के पीछे बने रेलवे मोटरसाइकिल स्टैंड में करीब 1:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। इस घटना में करीब 200 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गईं।


घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की मदद से अथक प्रयासों द्वारा आग पर काबू पाया गया। इस दौरान रेलवे टिकट घर, जीआरपी थाना, आरपीएफ बिल्डिंग और प्लेटफार्म नंबर-1 तक आग फैलने से रोक लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

मोटरसाइकिल स्टैंड की देखरेख करने वाले आनंद कुमार लकड़ा ने बताया कि बिजली के तारों से चिंगारी निकल रही थी, जो मोटरसाइकिलों पर गिरने से आग भड़क गई।

घटना स्थल पर सीओ जीआरपी कैंट भी पहुंचे। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और कुछ मोटरसाइकिलों को जलने से बचा लिया गया।