Varanasi News: रामनगर इंस्पेक्टर का कमाल ,आते ही मचाया धमाल ,कर दिया नशे के व्यापारियों को बेहाल

वाराणसी । पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में 29, जनवरी को उ0नि0 श्री उमेश कुमार राय, हे0का0 अतुल कुमार यादव, हे0का0 रविन्द्र सिंह, का0 अजय कुमार, का० रणधीर गौड़ के देखभाल क्षेत्र डोमरी की तरफ मामुर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना पर एक व्यक्ति नाम मेराज हासमी पुत्र नासिर अहमद नि० पंचवटी थाना रामनगर वाराणसी को उसके कब्जे से 2 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा व 320 रु0 बरामद कर अभियुक्त उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर समय शाम 07.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-0011/2024 धारा 8 / 20 एन० डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत किया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक रामनगर जगदीश कुशवाहा उ0नि0 श्री उमेश कुमार राय चौकी प्रभारी भीटी हे0का0 अतुल कुमार यादव
हे0 का० रवीन्द्र सिंह का0 अजय कुमार शामिल रहे ।